मारपीट के बाद जेठ ने किया रेप, मामले को सीरियस नहीं ले रही पुलिस

  • 6 years ago
meerut brother in law raped his sister in law police is careless about case in Uttar pradesh

मामला किठौर थाना क्षेत्र के सारंगपुर का है, जहां की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसके जेठ फारूख और जेठानी बर्फी ने पहले तो उसके साथ मारपीट की फिर जेठ ने उसे बंद कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में अपने साथ हुई वारदात के बारे में थाना पुलिस से शिकायत की और पुलिस आरोपी जेठ को थाने ले आई। मगर थाने में तैनात एक कॉस्टेबल ने दुष्कर्म के आरोपी को सेटिंग का खेल कर थाने से ही छुड़वा दिया, जिसके बाद पीड़िता आज शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुँची थी

Recommended