Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
ओकिनावा ने इंडियन ऑटो मार्केट में अपना नया ई-स्कूटर प्रेज लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का दूसरा ई-स्कूटर है, जो पहले लॉन्च की गई रिज से ज्यादा पावरफुल है। प्राइसे में दमदार बैटरी दी गई है, जिससे स्कूटर को बेहतर माइलेज मिलेगा। इतना ही नहीं, इसमें किसी तरह का फ्यूल डालने की जरूरत नहीं है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ २ घंटे चार्ज करके २०० किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, इसके लिए २००० रुपए की टोकन मनी जमा करना होगी।
ओकिनावा के प्राइसे स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ५९८८९ रुपए तय की है। इस कीमत में कंपनी ने इस हाईटेक के साथ स्टाइलिश भी बनाया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड ७५ किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इसमें दो बैटरी ऑप्शन दिए हैं, जिसमें एक ७५वाट और दूसरी ४५वाट AH VRLA की हैं। इन बैटरी में लीथियम इऑन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यानी सिर्फ २ घंटे में इस फुल चार्ज किया जा सकता है। कुल मिलकर इस स्कूटर से १० पैसे प्रति किलोमीटर खर्च होंगे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended