सिंहासन का फाइनल चालू है.. गुजरात और हिमाचल के चुनाव रिजल्ट आने वाले हैं.. राजनीतिक पंडितों की सांसें अटकी है.. हाथ से फिसल जाएगा क्या हिमाचल या गुजरात में कमल हाथ से तोड़ा जाएगा.. सवाल कई हैं.. हमारे जेहन में... जब तक चुनाव के परिणाम नहीं आ जाते तब तक क्यों न बीजेपी, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की कुंडली ही खंगाल लें.. जिससे आकाशीय गणना का हिसाब बता चकें की इस बार कौन मारेगा बाजी.. इस आकाशीय गणना के लिए हमने चुना आचार्य अजय द्विवेदी को.. जिन्होंने ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की नजर से हमें बताया की किस सिर सजेगा ताज... और कौन फिलहाल चुक जाएगा सत्ता के सिंहासन पर बैठने से...