Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/16/2017
sultanpur dead body of gufran bring out from grave in uttar pradesh

सुल्तानपुर। शुक्रवार को NH 56 पर स्थित अलीगंज बाज़ार में उस समय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जब हाईकोर्ट के निर्देश पर 2 माह बाद एक युवक की कब्र खोद कर पोस्टमार्टम के लिए लाश बाहर निकाली गई। लाश से बदबू इस कदर आ रही थी कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया था, वहीं इकलौते चिराग़ के इस हश्र पर मां और परिवार का हाल बुरा था। बता दें कि इन सबकी ज़िम्मेदार थी कोतवाली नगर पुलिस। मृतक गुफरान अहमद 25 अपनी तलाक़ शुदा मां का इकलौता चिराग था और मां मायके में इसके सहारे ही ज़िंदगी काट रही थी, लेकिन न जानें किसकी नज़र उसके चिराग़ को लग गई के उसे ज़हर खिला दिया। 9 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई, वो भी तब जब वो फैज़ाबाद में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसको ज़हर देने की पुष्टि की बात लखनऊ में इलाज के दौरान सामनें आई थी।

Category

🗞
News

Recommended