Chhatisgarh: Teacher चाकू की नोंक पर school girls के साथ करता था गंदा काम । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
An incident that embarrasses the sacred relationships of teachers and students has emerged. Jasgir-Champa district of Chhattisgarh has got a black tune of a teacher. It is alleged that a school teacher used to tamper with innocent girls who were studying in their own school. When girls protested against this move, they threatened by showing a knife. On the complaint of villagers, the police arrested the accused teacher. Meanwhile, the police and other aspects have gathered in the investigation into the matter.

शिक्षक और छात्रों के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक शिक्षक की काली करतूत सामने आई है। आरोप है कि एक स्कूल का शिक्षक अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता था। लड़कियां जब इस हरकत का विरोध करती थीं तो वो चाकू दिखाकर धमकाता था। गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस और भी अन्य पहलुओं से मामले की जांच में जुट गई है।

Recommended