Brazilian Mayor who is 27 years old He was sentenced to 14 years. While the work of a mayor has to be solved with the people of his constituency, his problems are solved, while Lidan Lite used to handle all his work through the whatsapp. Lytte embezzled approximately 26 crores from the school's budget. Till now, living life of luxury will spend 14 years in jail. Let me tell you that his boyfriend has also been jailed for 17 years.
ब्राजील की एक खूबसूरत मेयर जो कि 27 साल की है। उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई है। जहां एक मेयर का काम अपने क्षेत्र के लोगों के साथ घुल-मिलकर उनकी परेशानियां को जानना होता है, वहीं लिडान लाइते अपना सारा कामकाज व्हॉट्सऐप के जरिए संभालती थीं। लाइते ने स्कूल के बजट में से लगभग 26 करोड़ रुपयों का गबन किया। अब तक ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहीं लाइते 14 साल जेल की हवा खाएंगी। आपको बता दें कि उनके बॉयफ्रेंड को भी 17 साल की जेल हुई है ।