Rahul Gandhi से पहले ये लोग थे Congress Party के President । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Since the Congress Party has been formed since then, it will not be wrong to say that the politics of dynasty runs in the Congress party. Rahul Gandhi has stepped up to take over the command of the Congress. Rahul Gandhi filled the first set of nomination papers for party president's post. Since there is no other candidate than him, it is unanimous that Rahul's coronation will be decided. Rahul Gandhi is going to take over the command of the 130-year old party's president, let's know who has managed the command of the Congress till now.

कांग्रेस पार्टी का जब से गठन हुआ है तब से अब तक इस देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस पार्टी में वंशवाद की राजनीति चलती है। कांग्रेस की कमान अपने हाथ में लेने के लिए राहुल गांधी ने कदम बढ़ा दिए हैं. राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र का पहला सेट भरा. चूंकि उनके मुकाबले कोई अन्य कैंडिडेट नहीं है, इसलिए सर्वसम्मति से राहुल की ताजपोशी होना तय है. 130 साल पुरानी पार्टी के अध्यक्ष की कमान राहुल गांधी संभालने जा रहे है, आइए जानते है कि कांग्रेस की कमान अब तक कौन कौन संभाल चुका है।
Recommended