Jayalalitha की कथित बेटी की अर्जी Supreme Court ने की ख़ारिज । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Jayalalitha's alleged daughter has given a tough blow to the Supreme Court. After the demise of former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalitha, once again, a woman named Amrita has claimed that she is Jayalalitha's daughter, and the woman has demanded that her DNA be examined so that it can prove That she is Jayalalitha's daughter. The woman in her petition filed in the Supreme Court, which she had filed on November 22, said that Jayalalitha's elder sister Selja had adopted her and she only raised her. The Supreme Court dismissed it.

जयललिता की कथित बेटी को सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा झटका दे दिया है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एक बार फिर से एक अमृता नाम की महिला ने दावा किया है कि वह जयललिता की बेटी है, साथ ही महिला ने मांग की है कि उसके डीएनए की जांच कराई जाए, जिससे कि यह साबित हो सके कि वह जयललिता की बेटी है। महिला ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका जोकि उन्होंने 22 नवंबर को दायर की थी में कहा है कि जयललिता की बड़ी बहन शैलजा ने उन्हे गोद लिया था और उन्होंने ही उसका पालन-पोषण किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।

Recommended