JDU ने दिया Tej Pratap Yadav की धमकी का करारा जवाब । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
After the disputed statement of the son of RJD President Lalu Prasad Tej Pratap Yadav now JDU attack him, Tej Pratap Yadav had threatened to kill Bihar's deputy CM Sushil Kumar Modi in the house, which has warmed Bihar politics. Now, JD (U) overturned on his threat and said that if Tajpratap would hit the house, then we would not even wear any bangles. JD (U) leader Neeraj, Sanjay Singh and spokesman Ajay Alok have reciprocated by giving a clean chit to Tej Pratap Yadav.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव के विवादित बयान के बाद जेडीयू ने उसका करारा जवाब दिया है। तेजप्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है। उनकी धमकी पर अब जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर तेजप्रताप घर में घुस कर मारेंगे तो हमने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। जदयू नेता नीरज, संजय सिंह और प्रवक्ता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए तेजप्रताप यादव को करारा जवाबा दिया है

Recommended