PM Modi ने आख़िर क्यों अमित शाह से Demonitaization की बात छुपाई थी | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
To break the grip of corruption and black money, we have decided that the 500 rupee and 1,000 rupee currency notes presently in use will no longer be legal tender from midnight tonight, that is, 8th November 2016." With these words, Prime Minister Narendra Modi had announced demonetisation a year ago that took everyone by surprise. 1 year down the line, the jury is still out on the success of the Narendra Modi government's decision to discontinue about 15.4 lakh crore of currencies in denominations of Rs 500 and Rs 1000. In this video we will tell about some unknown stories of Noteban.



पिछले साल 8 नवंबर को शाम करीब 7 बजे अचानक नोटबंदी का ऐलान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश और दुनिया को चौंका दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले में वो दृढ़ता दिखी, जिसे यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हुए पॉलिसी पैरालिसिस से उबरने के तौर पर खा गया। नोटबंदी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला अचानक लिया गया फैसला नहीं, बल्कि लंबे समय तक सोच-समझकर लिया गया एक रणनीतिक फैसला था। इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी सरकार में शामिल ज्यादातर लोगों को नहीं थी और ना ही आरबीआई जैसे संस्थान को। सूत्रों के मुताबिक इसकी जानकारी सरकार के केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही थी। 8 नवंबर को इस ऐतिहासिक फैसले को पूरा एक साल हो जाएगा। इसी अवसर पर हम आपको इस वीडियो में नोटबंदी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताएंगे |

Recommended