Suresh Raina trolled after Mayanti Langer asked for WiFi password | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Cricketer Suresh Raina was asked for a favor from sports anchor Mayanti Langer during 3rd ODI between India and New Zealand. Mayanti asked Raina to provide her his WiFi password, before Raina could reply people active on social media started replying and suggesting the WiFi password to Mayanti. All this happened during the 3rd ODI match in Kanpur. You will be amaze after knowing about few of the comments. We have bought some special replies of people to Mayanti Langer on social media, watch here.

कानपुर में 29 अक्टूबर को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए सीरीज अपने नाम की। इस रोमांचक मैच में जहां फील्ड पर दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ रहीं थीं वहीं टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर किसी और ही चीज का जुगाड़ कर रहीं थीं। मयंती यहां मैच को कवर करने पहुंची थीं। दरअसल मयंती ने जब यहां वाई-फाई ढूंढ रहीं थीं तो उन्हें सुरेश रैना के नाम का कनेक्शन दिखाई दिया। इसका पासवर्ड पूछने के लिए उन्हें रैना को ट्वीट किया जिसपर ट्विटर ने उन्हें एक से बढ़कर एक जवाब दिए। कुछ रोचक जवाब जिन्हें सुनकर आप खिलखिला पड़ेंगे, जानें इस वीडियो में.

Recommended