Uttar Pradesh: जब ATM से 100 रू निकालने पर निकले 2000 रू के नोट | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
There was a big problem at an ATM in Kalvari town of Basti district of Uttar Pradesh. ATM of Punjab National Bank started dispensing rs 500 and rs 2000 notes instead rs100 The news spread like a fire in the area and then a crowd was forced to withdraw money from that ATM. As soon as the bank's branch manager came to know about this, a stir got stunned in the entire staff and quickly closed the ATM. Watch this video for more details.

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी कस्बे में एक एटीएम में बड़ी गड़बड़ी हो गई। पंजाब नेशनल बैंक के इस एटीएम से 100 रुपए का नोट निकालने पर 500 और 200 रुपए का नोट निकालने पर 2000 रुपए के नोट निकलना शुरू हो गए। यानी जो भी लोग 500 रुपए से कम के नोट निकाल रहे थे उन्हें 500 और 2000 रुपए के नोट मिल रहे थे। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और फिर उस एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जैसे ही इस बारे में बैंक के शाखा प्रबंधक को पता चला तो पूरे स्टाफ में एक हड़कंप सा मच गया और जल्दी से शाखा प्रबंधन के एटीएम पहुंच कर उसे बंद करा दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो

Recommended