Gujarat Assembly Election 2017: आखिर Congress के लिए इतने जरूरी क्यों है Hardik Patel।वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The political field in Gujarat has already started, and political warriors have started to show their formality. Election Commission has declared the dates of the Gujarat assembly elections. According to the findings in the survey just a day before the election announcement, Hardik Patel is the leader of the biggest obstacle patriarch in BJP's path. Hardik Patel can get heavier from him in PM Modi and CM Vijay Rupani's house. Perhaps this is the reason that the Congress is going through the heart of the heart.

गुजरात में सियासी मैदान सज चुका है और सियासी योद्धाओं ने अपने करामात दिखाने भी शुरू कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चुनावी घोषणा से ठीक एक दिन पहले सर्वे में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक बीजेपी की राह में सबसे बड़े रोड़ा पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल ही है। हार्दिक पटेल पीएम मोदी और सीएम विजय रूपानी के घर में उनसे भारी पड़ सकते है। शायद यही वजह है कि कांग्रेस हार्दिक के चक्कर काट रही है।

Recommended