Homemade Facewash: होममेड फेसवॉश से दूर करें चेहरे की समस्या | Boldsky

  • 7 years ago
Now a days people use facewash and soap to clean the dust and dust from their face. But these products are full of chemicals and results in many side effects. But if you use natural homemade face wash and cleanser then the face will become clean and there will be no damage. Let's know more about amazing effects of homemade face wash.

आजकल लोग अपने चेहरे की गंदगी और धूल मिट्टी को साफ करने के लिए फेसवॉश और साबुन का इस्तेमाल करते है। पर केमिकल से बने ये फेसवाश महंगे हो तो होते ही हैं साथ ही हमारे चेहरे को कई तरह के साइड इफ़ेक्ट भी दे जाते हैं जिस से चेहरे पर एलर्जी और रूखापन जैसी समस्याएँ साफ़ दिखाई देती है। लेकिन अगर आप साबुन की बजाय घर में मौजूद नेचुरल फेसवॉश और क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें तो चेहरा साफ भी हो जाएगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते है इन होममेड फेसवॉश के बारे में।

Recommended