मेरी सुन लो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन Latest Balaji Bhajan

  • 7 years ago
सहारनपुर। श्री बालाजी धाम सहारनपुर में मंगलवार को प्रख्यात भजन गायक रतन रसिक जी का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने श्री बालाजी महाराज और राधा रानी के कई मनभावन भजन प्रस्तुत किए।
भजन गायक रतन रसिया जी गुरूवर गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज से जुडे हैं और श्री ज्ञानानंद जी महाराज के प्रवचन व कथा आदि के दौरान अपने भजनों की प्रस्तुति देते हैं। आज वह बेहट रोड स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे और धाम संस्थापक गुरू श्री अतुल जोशी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने एक से बढकर एक कई भजन प्रस्तुत किए और भक्तों को आनंद विभोर किया।

Recommended