गोहाना में कार फ्री डे पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस कड़ी में उपमंडल की मुख्य अधिकारी सुभिता ढाका अपने कार्यालय पैदल पहुंची तो तहसीलदार वजीर सिंह और नायब तहसीलदार राजबीर दहिया साईकल पर अपने कार्यालय पहुंचे। एसडीएम सुभिता ढाका ने बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम पर्यावरण के प्रति अपना फर्ज भूलते जा रहें है। आज कार फ्री डे है और हम कोशिश कर रहे है कि कम से कम एक दिन तो अपने गंत्वय तक पैदल,साईकिल,ई रिक्शा या पब्लिक ट्रांस्र्पोर्ट से पहुंचे। इसके बहुत सारे फायदे है। हम हैल्दी भी रहेगें और नैचूरल रिर्सोसिंस को भी बचा सकेंगे। सुभीता ढाका ने अपील की सिर्फ एक दिन नही कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा कार पूल करें और हो सके तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तमाल करें और भविष्य को बचाएं। थोड़ा लेट हो सकतें है पर साईकिल सेहत भी फीट रखेगी ये कहना है गोहाना के तहसीलदार वजीर सिंह को। वजीर सिंह कार फ्री डे पर अपने कार्यालय साईकिल पहुंचे थे उन्होंने कहा कि साईकिल से थोड़ी देरी जरूरी हो सकती है पहुंचने में लेकिन इससे स्वास्थ्य व वातावरण दोनों बचाए जा सकते है। उनके साथ पहुंचे नायब तहसीलदार राजबीर दहिया ने बताया कि आज कार छोड़ साईकिल पर कार्यालय जाना उनके लिए बहुत जोशभरा रहा। उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगे नियमित रूप से साईकिल पर पहुंच सके।
Be the first to comment