Akshay Kumar to play PM Narendra Modi on big screen? । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Akshay Kumar is indeed a man of the moment in the film industry. Akshay may play Prime Minister Narendra Modi on screen. Let us tell you that there have been speculations on the names of Paresh Rawal, Anupam Kher and Victor Banerjee for the role of Modi in the past.

सुनने में आया है कि पीएम मोदी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। खबरें आ रही है कि अक्षय कुमार पीएम मोदी की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि जल्‍द ही अक्षय कुमार पीएम मोदी के रूप में बडे पर्दे पर दिखायी दे सकते है । आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से मोदी के किरदार के लिए परेश रावल, अनुपम खेर और विक्‍टर बैनर्जी जैसे नामों पर अटकलें लगाई जा रही थीं।

Recommended