Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/24/2017
सोहा हैं प्रेगनेंट, ख्याल भी रख रहे हैं और फोटो भी खूब खींच रहे हैं कुणाल खेमू
By Rahul soni Publish Date:Wed, 24 May 2017 01:32 PM (IST) | Updated Date:Wed, 24 May 2017 03:38 PM (IST)

सोहा हैं प्रेगनेंट, ख्याल भी रख रहे हैं और फोटो भी खूब खींच रहे हैं कुणाल खेमूसोहा हैं प्रेगनेंट, ख्याल भी रख रहे हैं और फोटो भी खूब खींच रहे हैं कुणाल खेमू
सोहा की मां शर्मिला भी बेटी सोहा को लेकर काफी कांसस हैं और उनका पूरा ख्याल रख रही हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोहा अली खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। कुणाल खेमू ने यह खबर ट्विटर के माध्यम से सभी तक पहुंचायी थी। इसके बाद से ही कुणाल लगातार सोहा के साथ सोहा का प्रेगनेंसी पीरियड काफी एंजॉय कर रहे हैं।

हाल ही में दोनों एक प्रोडक्ट लांचिंग के दौरान भी साथ-साथ नज़र आये थे। सोहा ने वहां कुणाल और प्रेगनेंसी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर की थी कि कुणाल कितने उत्साहित हैं। कुणाल इन दिनों पत्नी सोहा का तो पूरा ख्याल रख ही रहे हैं। साथ ही वह फोटो भी खूब खिंचा रहे हैं। जी हां, इन दिनों सोहा और कुणाल होलीडे पर हैं और कुणाल ने सोहा की एक क्यूट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सोहा और कुणाल स्ट्रीट पर बैठीं रिलेक्स करती नज़र आ रही हैं। सोहा कैजुअल डेनिम लुक में हैं। हालांकि कुणाल ने तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी नहीं लिखी है। लेकिन फिर भी यह तस्वीर पूरी कहानी तो कह ही डाल रही है, क्योंकि ये कपल तस्वीर में काफी क्यूट और लवेबल नज़र आ रहे हैं।

http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-soha-is-pregnant-and-husand-kunal-is-taking-care-of-her-16081363.html

Category

😹
Fun

Recommended