Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/23/2017
मुंबई।हाल ही में शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, शाहिद अपने एक परिचित और सीनियर गायनकोलॉजिस्ट, मि. लिंकोल्न पी कोएल्हो को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स से मदद चाहते हैं। ये 21 मई से लापता है। सोर्स की मानें तो ये सुबह 9.50 बजे बांद्रा स्थित St Peter’s Church जाने के लिए घर से निकले थे और उसके बाद से घर वापस नहीं लौटे हैं। इन्हीं गायनकोलॉजिस्ट ने शाहिद की वाइफ मीरा की डिलिवरी करवाई थी। इसी वजह से शाहिद इनके लिए इतना परेशान हो रहे हैं। शाहिद ने इनकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, If anyone would happen to have information that would really help. please call +91 9821094395. बता दें कि इन डॉक्टर की वाइफ किरण कोएल्हो भी गायनकोलॉजिस्ट हैं और मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से एसोसिएट हैं।
https://bollywood.bhaskar.com/news/ENT-BOL-gynaecologist-who-delivered-shahid-kapoor-daughter-misha-goes-missing-5604375-PHO.html

Category

😹
Fun

Recommended