मेरठ पुलिस ने मंगलवार को सोशल साइट्स पर लोगों को अपने जाल में फंसाने और इसके बाद लूट, ब्लैकमेल करने वाले गे-गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है.वहीं गैंग का खुलासा करते हुए एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तीनों आरोपी छात्र है और दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी सोशल साइट्स पर लोगों को फंसाते थे और इसके बाद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बुलाते थे. इसके बाद उनकी वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती थी और लूटपाट करते थे.उन्होंने बताया कि आरोपी गैंग लोगों को ब्लैकमेल भी करता था. आरोपियों की फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप नंबर की पड़ताल की जा रही है. बता दें, कि कंकरखेड़ा इलाके में 15 अक्टूबर को रेलवे रोड निवासी एक युवक के साथ चार युवकों ने लूटपाट की थी. आरोपियों ने पर्स, सोने की चेन, स्कूटी, मोबाइल लूटा था. इस दौरान युवक के साथ कुकर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया गया था.वहीं इस घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया गया था. क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों सुमित, नितिन, सोनू और देवेंद्र को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की स्कूटी, मोबाइल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों युवकों ने एक गे-गैंग बनाया था. गौरतलब है कि गैंग लीडर सुमित ओपन बोर्ड से बीए कर रहा है. सोनू एनएएस कालेज में बीए का छात्र है जबकि देवेंद्र भी बीए का छात्र है. नितिन बाइक मिस्त्री है और 12वीं पास ह.सभी आपस में पहले से ही परिचित बताए गए हैं. आरोपी युवक कालेज में ही इस ग्रुप का प्रचार करते थे और व्हाट्सएप पर लिंक शेयर करते थे. __ प्रिय दर्शक , ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये || आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे ____________________________________________________________________________________________ अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे , _________________________________________________________________ If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment BOX..