Skip to playerSkip to main content
  • 9 years ago
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन 15 मार्च को होगा भारत में लॉन्च


मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन 15 मार्च को होगा भारत में लॉन्च
गैजेट्स 360 स्टाफ, 27 फरवरी 2017
Share on FacebookTweetShareShareEmail
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन 15 मार्च को होगा भारत में लॉन्च
ख़ास बातें

मोटोरोला नई दिल्ली में करेगी लॉन्च इवेंट
इनवाइट में सिर्फ मोटो जी5 प्लस का ज़िक्र है, मोटो जी5 का नहीं
मोटो जी5 प्लस की कीमत 229 यूरो (करीब 15,300 रुपये) से शुरू होती है

मोटोरोला मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी मोटोरोला इंडिया ने इनवाइट भेज कर दी। बताया गया है कि मोटो जी5 प्लस को लॉन्च करने के लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करेगी। गौरतलब है कि लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में रविवार को ही अपने मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।

इनवाइट में सिर्फ मोटो जी5 प्लस का ज़िक्र है। इसके साथ मोटो जी को लॉन्च किया जाएगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। उम्मीद है कि इस दिन ही मोटोरोला मोटो जी5 को भी भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। अन्य मोटो डिवाइस की तरह लेनोवो के ये नए स्मार्टफोन भी किफायती दाम वाले हैं। मोटो जी5 की कीमत 199 यूरो (करीब 14,000 रुपये) और मोटो जी5 प्लस की कीमत 229 यूरो (करीब 15,300 रुपये) से शुरू होती है।


दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन के नीचे होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है। हालांकि, इन डिवाइस की सबसे अहम ख़ासियत है इनमें इंटिग्रेट किया गया गूगल असिस्टेंट। इससे पहले यह फ़ीचर एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन में दिया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन मोटोरोला के एक्सक्लूसिव फ़ीचर जैसे मोटो डिस्प्ले, एक्शन, ट्विस्ट जेस्चर के साथ आते हैं। वहीं बड़े जी5 प्लस में एक ना वन-हैंड मोड भी दिया गया है। इसके साथ ही, दोनों फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में मिलेंगे।

सबसे पहले बात करें मोटो जी5 की, तो इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा। मोटो जी5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी, 3 जीबी या 3 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इंटरनल स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा जबकि 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी होगा।

कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।

Category

🤖
Tech
Be the first to comment
Add your comment

Recommended