बहराइच : PM मोदी मोबाइल फोन से किया सभा को संबोधित

  • 8 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग न होने के बाद भी लंबे समय से इंतजार कर रहे बहराइच के लोगों को निराश नहीं किया। उन्होंने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज से मोबाइल फोन से जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पहले तो बहराइच की जनता से क्षमा मांगी। इसके बाद उनके इशारे पर काला धन की पैरवी करने वाले रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देश को काला धन से छुटकारा दिलाने के अभियान में लगे हैं और सपा और बसपा हमारे इस अभियान का विरोध कर रही है। प्रदेश की जनता इसे भली भांति जानती है इसलिए मुझे इस पर ज्यादा नहीं कहना है।

Recommended