नोटबंदीः रजाई लेकर रातभर बैंक के बाहर सोए लोग

  • 8 years ago
500 और 1000 के नोटों पर बैन लगने के बाद आम लोगों की मुश्किलें बरकरार हैं। एक दिन बैंक बंद होने के बाद आज फिर खुलेंगे, वहीं बैंकों में नोट बदलवाने व रुपये निकालने के लिए आज तड़के चार बजे से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगे हैं। बता दें कि कल (सोमवार) गुरु नानक जयंती के चलते छुट्टी थी, जिससे बैंक नहीं खुले। वहीं, ज्यादातर एटीएम ने कुछ देर बाद काम नहीं किया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। वहीं, आज बैंक खुलेंगे। ऐसे में लोगों ने सारा काम-काज छोड़कर बैंकों के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी हैं। वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में लोग रातभर रजाई लेकर बैंक के बाहर सोए, ताकि उनका नंबर पहले आए।

Recommended