रिश्‍ते को कैसे बचाया जाए - Onlymyhealth.com

  • 8 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/rishtey-ko-kaise-bachaya-jaye-1368006291.html

रिश्‍ते में दोनों पार्टनर के बीच एक दूसरे के प्रति प्‍यार, सम्‍मान, लगाव, भावनात्मक जुड़ाव, विश्‍वास और समर्पण का होना बहुत जरूरी हैं। यह सब भावनाएं किसी भी रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी हैं। आपके रिश्‍ते की शुरूआत कैसे भी हुई हो पर रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए आपको सतत रूप से इन सब भावनाओं को एक दूसरे को ऑफर करनी होती हैं। एक रिश्‍ते को बनाए रखने की जिम्‍मेदारी दोनों पार्टनर की है। दोनों का ही रिश्‍ते में बराबर का सहयोग होता हैं। परन्‍तु अगर रिश्‍ते में किसी भी प्रकार का मतभेद हो रहा है तो मिलकर उस समस्‍या का समाधान ढूढ़नें की कोशिश करनी चाहिए। और अगर फिर भी समस्‍या का समाधान न निकलें तो अपनी समस्‍या के हल के लिए किसी साइकोलोजिस्ट से मिलें।

Recommended