बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर हो रहा है नरसंहार: ब्रह्मदाग बुग्ती

  • 8 years ago
बलूचिस्तान में पाकिस्तान की ओर से की जा रही ज्यादतियों को लेकर एक बार फिर बलूच रिपब्लिकन पार्टी के मुखिया ब्रह्मदाग बुग्ती ने आवाज उठाई है । बुग्ती ने कहा है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान बड़े पैमाने पर नरसंहार को अंजाम दे रहा है । नरसंहार की घटनाओं को पाकिस्तान की सेना और दूसरी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां छिपा रही हैं ।

Recommended