Aniruddha Bapu Pitruvachanam 24 Dec 2015 - महिलाओं की मंगलचण्डिकाप्रपत्ति के बारे में सूचना

  • 8 years ago
महिलाओं की मंगलचण्डिकाप्रपत्ति के बारे में सूचना (Information about Women's Mangal-Chandika-Prapatti) - Aniruddha Bapu Pitruvachanam 24 Dec 2015

एक सूचना है। हर हफ्ते यहां सूचना बक्से में जो सूचनाएं आती हैं, उनमें बहुत लोगों ने जो पूछा था, उसका जबाब देना चाहता हूं, चण्डिका प्रपत्ति के संदर्भ में।
महिलाओं के लिए जो प्रपत्ती रहती है संक्रांती के दिन। बहोत अच्छे सवाल पुछते है। उसमें पुछा था की हम डेकोरेशन कर सकते है क्या? तो हॉ। आप डेकोरेशन कर सकते है।
कुछ महिलाओंने पुछा ता की हम लोग दुर्गा माता, महिषासुरमर्दीनी की, हनुमानजी, साईबाबा, स्वामी समर्थ की आरती गा सकते है क्या? जो भक्ती संगीत गाकर हम गरबा, दांडिया खेल सकते है क्या? तो अच्छे तरह से महिला वहॉ राऊंड करके कुछ गाना गाकर गरबा या दांडिया खेलना चाहती है तो मोस्ट वेलकम उसके लिए आपको कुछ पुछने की आवश्यकता नही है। आ गया यह ध्यान में आपके?
तो यहॉ औरते समय होत तो किसी भी भगवान का भक्ती संगीत आप प्यार के साथ गा सकते हो। you should celebrate. उत्साह के साथ उत्सव मनाईए। बडे प्यार के साथ ओके बाकी जो नियम है वैसेही है। वो बदलेगे नही कभी।
ओके तो इस चण्डिकाप्रपत्ति के दौरान मै सुनना चाहुंगा कुछ गाने, मै देखना चाहुंगा मेरी बेटीऑ नाचते, हसते, खेलत-कुदते ये चण्डिकाप्रपत्ति मना रहे है लेकीन भक्तीपुर्ण वातावरण में भक्तीसंगीत के साथ साथ। पुजन के समय पुजन करना है। पुजन के बाद और पुजन के पहले भी गा सकते है। that is no problem. समझमें आया। जरूर।
--------------------------
For more information about Sadguru Shree Aniruddha (Bapu) -
Aniruddha Devotion Sentience site - https://aniruddha-devotionsentience.com/
Samirsinh Dattopadhye blog - https://www.sadguruaniruddhabapu.com/
Watch live events - https://www.aniruddha.tv

Know more about the Devotional Services carried out under the guidance of Sadguru Shree Aniruddha (Bapu) -
http://www.aniruddhasadm.com
https://aniruddha-aadeshpathak.com
https://aniruddhafoundation.com/
-------------------------------