यूपीए सरकार में मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पार्टी और मैं खुद तैयार हैं. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली या कहीं और चुनाव लड़ने के लिए समय कम है. 575 बार इलाके में गए हैं. काम किया है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. कोई भी चुनाव आसान नहीं होता. चाहे आज हो या कल हो या पांच साल बाद.'
Category
🗞
News