Skip to main content
Nikshayfoundation

Nikshayfoundation

@Nikshayfoundation
3 followers
निक्षय फाउंडेशन एक राष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा हेतु अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, हम २०१७ से काम कर रहे है, और हमने अपनी संस्था को २०१९ में रजिस्टर कराया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर U85320DL2019NPL350343 है हम ज्यादातर TB या TB जैसी संक्रामक बीमारियों से ग्रसित लोगो की सेवा कर रहे है हमारा काम उनको बिमारी के बारे में पूरी जानकारी देना और उनके इलाज में आने वाली रुकावटों को दूर करके उनको ठीक होने में उनकी मद्दत करना तथा समय समय पर चलायी जा रही सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओ से जोड़ना, इसके अलावा हम पब्लिक को जागरूप करने के लिए अनेक प्रोग्राम करते है जैसे कम्युनिटी मीटिंग, हेल्थ कैंप, स्कूल मीटिंग, प्राइवेट प्रोवाइडर/प्राइवेट डॉक्टर मीटिंग आदि, आप लोग भी हमारे साथ जुड़कर देश से टीबी ख़तम करने के लिए एकजुट मुहीम में शामिल हों सकते है