स्वादिष्ट और पकाने में आसान... कहीं आप भी किचन से परेशान तो नहीं। खाना बनाना चाहते हैं, लेकिन अच्छा खाना बन नहीं पाता है। घबराने की बात नहीं है, क्योकी अब "Kitchen Wali" आपके घर आ गई है।
मेरा परिचय मेरा नाम गीता देवी है। मैं एक Daily Motion चैनल ( Kitchen Wali ) का संस्थापक हूं। मुझे खाना बनाने की बहुत ज्यादा शौक है। मुझे हर दिन प्रयोग करना पसंद है। इसलिए मैंने अपने वीडियो को Daily Motion पर अपलोड करने का फैसला लिया हूं। हेल्दी और टेस्टी रेसिपी के लिए मेरा वीडियो देखें।