दो किलोमीटर तक दौड़ाया, वांछित को किया डिटेन

  • 15 days ago
अरनोद पुलिस की कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था ईनामी आरोपी
अरनोद. अरनोद थाना पुलिस ने वांछित को विशेष टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी खेतों में दौड़ा। जिससे करीब दो किलामीटर तक पीछा कर पुलिस ने पकड़ा।
अरनोद थाना प्रभारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि देवल्दी निवासी आसीफ पुत्र रियाज उर्फ राजू कई मामलों में वांछित था। जो प्रतापगढ़ के साथ जोधपुर एवं चित्तौडगढ़ पुलिस का भी वांछित था। पुलिस टीम देवल्दी पहुंची। जहां पुलिस को देखकर वह खेतों में भाग गया। इस पर पुलिस ने करीब दो किलामीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया। वह बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में फरार चल रहा था।

Recommended