टूटी लाइन की मरम्मत पूरी, केकड़ी तक पहुंचा पानी. .आज अजमेर में आपूर्ति

  • last month
बिजली आपूर्ति में व्यवधान के चलते सरवाड़ के पास वाटर हेमर होने से क्षतिग्रस्त हुई 1500 एमएम की लाइन की मरम्मत का काम शनिवार को पूरा कर दिया गया। शनिवार शाम नसीराबाद से अजमेर के लिए पहला पंप 2.30 बजे व दूसरा पंप शाम 5.20 बजे शुरू कर दिया गया है। केकड़ी के पंप भी शाम 6 बजे शुरू कर दिए गए। इससे शनिवार देर रात तक अजमेर में पानी पहुंच जाएगा। रविवार से प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। रविवार शाम व सोमवार तक सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति को रूटीन में लाने का दावा किया गया है।

Recommended