बायजूज के इंडिया CEO अर्जुन मोहन ने अचानक दिया इस्तीफा, अब बायजू रवींद्रन के हाथ कंपनी की कमान

  • 2 months ago
एडटेक (EdTech) कंपनी बायजू (Byju's) के भारतीय ऑपरेशंस के CEO अर्जुन मोहन (Arjun Mohan) ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. अर्जुन को हटाने की मांग निवेशक कई महीने से कर रहे थे. समस्याओं और बड़े बदलाव के दौर से गुजरती कंपनी की कमान अब खुद बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने संभाल ली है.

Recommended