मिडकैप-स्मॉलकैप में करेक्शन पर खरीदारी करें या दूर रहें? दौलत कैपिटल के अमित खुराना से समझ लीजिए

  • 8 months ago
निफ्टी (Nifty) ने तो 20,000 का नया रिकॉर्ड (Recordh High) बना लिया लेकिन इस रिकॉर्ड के बाद मिडकैप (Midcap) और स्मॉलकैप (Smallcap) शेयरों में काफी करेक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए या दूर रहना चाहिए? समझिए दौलत कैपिटल (Dolat Capital) के अमित खुराना (Amit Khurana) से.