गोदरेज-रेमंड डील की पूरी कहानी समझ लीजिए; कंपनी से शेयरहोल्डर तक किसको, क्या मिलेगा

  • last year
रेमंड (Raymond) अपना FMCG ब्रैंड गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) को 2,825 करोड़ रुपये में बेच रहा है. अव्वल तो आम आदमी के लिए रेमंड का मतलब ही है पुरुषों की सूटिंग-शर्टिंग से जुड़ा खास ब्रैंड. अब रेमंड कंज्यूमर का क्या मामला है, कौन से ब्रैंड्स हैं और गोदरेज को इससे क्या मिलेगा...चलिए समझते हैं इस वीडियो में. साथ ही ये भी कि एक शेयरहोल्डर पर इसका क्या असर पड़ेगा.

Recommended