इंफोसिस और TCS के खराब नतीजे क्या IT सेक्टर में किसी संकट का इशारा हैं?

  • last year
IT सेक्टर की 2 दिग्गज कंपनियां TCS और इंफोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजों के साथ Q4 Earnings Season की शुरुआत हो चुकी है, और इन दोनों के नतीजों से IT सेक्टर के हालात ठीक नहीं लग रहे हैं. नतीजों के ठीक बाद इंफोसिस के ADR में 8% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.