RBI Increases Repo Rate| छठी बार रेपो रेट बढ़ा, कार और होम लोन पर पड़ेगा इतना असर

  • last year
आम जनता को एक बार फिर महंगाई का एक झटका मिल गया है...और ये झटका छठी बार लगा है...रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। रेपो रेट को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया। लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है।
#reporate #amarujalanews #rbi

Recommended