बसंत लगते ही चढ़ा पारा, रायपुर समेत बिलासपुर, जगलदलपुर और दुर्ग 32 के पार

  • last year
बसंत िऋतु के आते ही प्रदेश का पारा चढ़ गया। शुक्रवार को कई जिलों में दिन का पारा 32 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। दिन में तेज धूप पड़ने लगी है। रात का पारा अभी भी कई संभागों में 15 से 17 डिग्री के बीच है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी हवा के प्रभाव के कारण लगातार पारा बढ़ रहा है

Recommended