सीएम ने फिर खेला चुनावी दांव; अवैध कालोनियों को वैध करने का वादा, 25 लाख लोगों पर सीधा असर

  • last year
मध्यप्रदेश सरकार ने तय किया है... कि नई अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर को जेल होगी और जो पुरानी कॉलोनी हैं... उन्हें वैध करने के लिए अब तक घोषणाएं कई हुईं लेकिन कॉलोनियां वैध नहीं हुईं... अब नियमों के सरलीकरण की बात की जा रही है... मगर इतनी पेचीदगियां क्यों हैं और क्या सरलीकरण के बाद अवैध कॉलोनियां वैध हो जाएंगी...

Recommended