Rampur By-Election: Azam Khan ने क्यों लगाए पुलिस ज‍िंदाबाद के नारे ?Azam के किले को ढहा पाएगी BJP?

  • last year
Rampur By-Election: यूपी की 3 सीटों रामपुर, मैनपुरी और खतौली में उपचुनाव होने वाले हैं...आजम खान के गढ़ रामपुर में उनके किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने अपने हिंदु एजेंडे को पीछे कर दिया है...सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाले नारे को बुलंद करने के साथ बीजेपी ने बड़े मुस्लिम चेहरों को आगे कर दिया है...मुख्तार अब्बास नकवी से लेकर दानिश आजाद और मोहनिस रजा ने रामपुर में खुद कमान संभाल रखी है...लेकिन रामपुर में उपचुनाव के चलते जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा की चुनावी जनसभा में आजम खां पहुंचे थे तब उनके न‍िशाने पर पुलिस प्रशासन रहा...आजम खां ने एसपी साहब ज‍िंदाबाद-सीओ जिंदाबाद से लेकर पुल‍िस की लाठी ज‍िंदाबाद के नारे लगवाए। लेकिन सवाल उठता है कि रामपुर में आजम खां ने अचानक पुलिस को लेकर नारे लगाने क्यों शुरू कर दिए
#rampur #azamkhan #uttarpradesh

Recommended