Fire Broke Out In Cardboard Factory In Rai Of Sonipat|सोनीपत के राई में गत्ता फैक्टरी में लगी आग

  • last year
#Sonipat #Fire #CardboardFactory
सोनीपत में गांव राई के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात करीब तीन बजे गत्ता व पैकेजिंग फैक्टरी में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। आग लगी देख चौकीदार ने दिल्ली निवासी मालिक को अवगत कराया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने 10 गाड़ियों की मदद से छह घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अंदर सामान और मशीन जल गई।

Recommended