Policy Of VIP Numbers Of Vehicles Changed In Haryana|गाड़ियों की पॉलिसी बदली समेत हरियाणा की खबरें

  • 2 years ago
#VIPNumbers #VehiclesPolicy #HaryanaGovernment
हरियाणा में वाहनों के VIP नंबरों की पॉलिसी में बदलाव कर दिया गया है। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब गाड़ी खरीदने के 90 दिन पहले ही VIP नंबर ले सकते हैं। सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले 001 नंबर का बेस प्राइज विभाग ने 5 लाख रुपए तय किया है।

Recommended