Satyendra Jain का CCTV वायरल होना ED को पड़ा भारी, कोर्ट ने जारी किया नोटिस I Tihar Jail I AAP I BJP

  • 2 years ago
सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का सीसीटीवी फुटेज लीक होने अब प्रवर्तन निदेशालय को भारी पढ़ सकता है. कोर्ट ने फुटेज लीक होने के मामले में ED को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए है.

आज सुबह बीजेपी की तरफ से सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का वीडियो शेयर किये था. जिसके बाद सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग को लेकर विशेष कोर्ट पहुंची थी. जैन की कानूनी टीम का आरोप है कि ईडी ने कोर्ट में दिए गए हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया है. अब इसको लेकर स्पेशल कोर्ट के जज विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की.

#SatyendraJain #ManishSisodia #ArvindKejriwal #GauravBhatia #ED #AAP #EnforcementDirectorate #TiharJail #BJP #AamAadmiParty #ShehzadPoonawalla #Delhi #MoneyLaundering #HWNews

Recommended