|Savitribai Phule|पहली भारतीय महिला शिक्षिका,जिन्होंने लड़कियों के लिए भारत के पहले स्कूल की भी स्थापना की

  • 2 years ago
सावित्रीबाई फुले को अक्सर भारतीय नारीवाद की जननी कहा जाता है। वह न केवल भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं, बल्कि उन्होंने 1848 में लड़कियों के लिए भारत के पहले स्कूल की भी स्थापना की। देश में महिलाओं की स्थिति को बदलने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ, उन्होंने विधवाओं के लिए एक आश्रय खोला जहाँ वे शिक्षा भी प्राप्त कर सकती थीं।
_________________________________

Video अच्छा लगे तो like करे aur subscribe करना
ना भुले kyu की इस video हम लेकर आते ही रहेंगे
_________________________

Recommended