Himachal Pradesh Elelction 2022: हिमाचल प्रदेश में मतदान खत्म, जानें कहां कितनी वोटिंग हुई?

  • 2 years ago
Himachal Pradesh Elelction 2020: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। मतदान में आज युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में भी भारी उत्साह देखने को मिला, जिसके कई वीडियो और तस्वारें भी सामने आई। देश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश में दोपहर 5 बजे तक 65.5 फीसदी वोटिंग हुई है। अब 8 दिसंबर को आने वाले नतीजे ही जीत की राह तय करेंगे, जिसके बाद साफ हो जाएगा की राज्य में किसकी सरकार बनेगी।
#himachalelection2022 #himachalvoting #amarujalanews

Recommended