Vijayadashami 2022: कौन हैं Santosh Yadav जो पहली बार बनीं RSS की चीफ गेस्ट ? | वनइंडिया हिंदी *News

  • 2 years ago
विजयादशमी (Vijayadashami) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) या आरएसएस (RSS) ने अपना स्थापना दिवस (RSS celebrates its foundation day) मनाया। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) RSS हेडक्वार्टर (RSS Headquarters) (RSS Headoffice) में यूं तो हर साथ इसका आयोजन किया जाता है। लेकिन अबकी बार संघ के मंच पर, पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिला, जो RSS के अब तक के इतिहास (History of RSS) में पहले कभी देखने को नहीं मिला था। ऐसा पहली बार हुआ, जब संघ के कार्यक्रम में पहली बार एक महिला को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। ये बात थोड़ी चौंकाने वाली इसलिए भी है, क्योंकि संघ के कार्यक्रमों में आम तौर से महिलाओं की उपस्थिति देखने को नहीं मिलती। ऐसे में सवाल उठने लगे, कि क्या अब RSS बदल रहा है और आखिर वो कौन सी महिला हैं, जिन्हें संघ ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमंत्रित किया। तो यहां आपको बताते चलें, कि संघ की इस महिला चीफ गेस्ट का नाम है संतोष यादव (Santosh Yadav) (RSS Chief Guest Santosh Yadav) (RSS Lady Chief Guest Santosh Yadav)।

#Dussehra #Vijayadashami #RSSChiefGuestSantoshYadav #RSS #MohanBhagwat #SantoshYadav #RamLeela

Vijayadashami, Vijayadashmi, Dussehra, Santosh Yadav, RSS Program, RSS Vijayadashami, Mohan Bhagwat, Nagpur, Mohan Bhagwat, Volunteers, Santosh Yadav, RSS Nagpur, Dussehra Chief Guest, RSS Vijayadashmi Utsav, RSS Chief Guest Santosh Yadav, Mountaineer Santosh Yadav, Rashtriya Swayamsevak Sangh, संतोष यादव, Ram Leela, Ayodhya Dussehra, आरएसएस कार्यक्रम, विजयादशमी, मोहन भागवत, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended