Mumbai Police ने कैसे बदली भारत के बारे Ajmal Kasab की राय, पूर्व IPS Rakesh Maria का खुलासा

  • 2 years ago
Rakesh Maria on Ajmal Kasab: 26/11 के मुंबई हमलों (Mumbai Attack) में पकड़ा गया इकलौता पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) भारत में मुसलमानों (Indian Muslims) की स्थिति को लेकर एक अलग ही दुनिया में जी रहा था। पीओके (POK) में उसकी ट्रेनिंग के बताया गया था कि इंडिया में मुस्लिमों की स्थिति अच्छी नहीं है। यही वजह है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जब कसाब को मुंबई की नमाज दिखाई तो वो चौंक गया। ये किस्सा मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' (Let Me Say it Now) में बयां किया है।

Recommended