China Taiwan War : जंग के मोर्चे पर जांबाज रिपोर्टिंग China Taiwan Conflict

  • 2 years ago
चीन किसी भी समय विनाशकारी युद्ध का आगाज कर सकता है। ताइवान के चारों तरफ जिस तरह चीनी सेना घेराबंदी कर रही है...समंदर के मोर्चे पर बारूदी तैयारी कर रही है...उससे जाहिर है कि चीन और ताइवान के बीच जंग अब दूर नहीं....एक तरफ चीन लगातार ताइवान को घेरने के लिए सैन्य अभ्यास को अंजाम दे रहा है...अपने घातक हथियारों की नुमाइश कर रहा है..तो दूसरी तरफ ताइवान भी ऐसी तैयारी कर रहा है..जिसके दम पर वो ड्रैगन की गर्दन मरोड़ सके..ताइवान के इस बैटल ग्राउंड पर न्यूज़ नेशन भी पहुंच चुका है.
#ChinaTaiwanWar #taiwanchina #ChinaTaiwanConflict

Recommended