बगदादी, ISIS और Taliban के हिमायती रह चुके हैं, PFI पर U Turn लेने वाले Maulana Salman Nadwi

  • 2 years ago
Who is Maulana Salman Nadvi: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) की मौजूदगी में पीएफआई (PFI) पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव पर मुस्लिम धर्मगुरु (Muslim Religious Leader) मौलाना सलमान नदवी (Maulana Salman Nadvi ) का विवादों (Controversy) से पुराना नाता रहा है। वो अमेरिकी हमले (US Attack) में मारे गए आईएसआईएस सरगना (ISIS Chief) अबु बकर बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) को खत लिख चुके हैं। इराक में आईएसआईएस की मदद के लिए 5 लाख भारतीय सुन्नी मुसलमानों (Sunni Musalman) की फौज भेजने की बात कह चुके हैं और कई मौकों पर खुलेआम तालिबान (Taliban) की तारीफ कर चुके हैं। बावजूद इसके नदवी साहब खुद को सेक्युलर (Secular) यानी धर्मनिरपेक्ष कहते हैं।

Recommended