Bihar: साधु के वेश में भीख मांग रहे थे Muslim युवक, बजरंग दल ने पीटा | वनइंडिया हिंदी | *News

  • 2 years ago
बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में बजरंग दल (Bajrang Dal ) के कार्यकर्ताओं ने 6 मुस्लिम (6 Muslim) युवकों को पकड़ा है, जो हिंदू (Hindu) नाम रखकर नंदी-बैल को साथ लेकर भीख मांग रहे थे।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस (Police) के सामने इनकी जमकर पिटाई की। सभी 6 आरोपियों को हाजीपुर के कदमघाट से पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं

#Bihar #Muslim #BajrangDal

Recommended