President Election 2022: VV Giri के Election में टूटी Congress, Party से निकाली गईं PM Indira Gandhi

  • 2 years ago
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू की उम्मीदवारी ऐसी है कि विपक्ष की भी तमाम पार्टियां बीजेपी और एनडीए के साथ आकर द्रौपदी मू्र्मू की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हैं. लेकिन इस देश में एक राष्ट्रपति ऐसे भी हुए हैं, जिनके चुनाव के दौरान उन्हें उम्मीदवार बनाने वाली पार्टी तो टूटी ही, खुद प्रधानमंत्री को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. देखिए कहानी वीवी गिरी के राष्ट्रपति बनने की कहानी, जिसने इंदिरा गांधी को ही कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Recommended